NASA खास अभियान पर कर रहा है काम, जल्द शानि ग्रह के चांद Titan पर भेजा जाएगा ड्रोन

अमेरिका (America) की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अपने अब तक के सबसे खास अभियान पर काम कर रही है। नासा जल्द ही शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन (Titan) पर ड्रोन भेजने की तैयारी कर रही है।

नासा के मुख्य अधिकारी लॉरी ग्लेज नए मिशन को लेकर कहा है कि इस मिशन को लेकर जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह है कि टाइटन पर जीवन से जुड़े सारे महत्वपूर्ण तत्व मौजूद हैं।




यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नासा इस ड्रोन को 2026 में लॉन्च करेगी और यह ड्रोन 2034 वर्ष में टाइटन पर पहुंच सकता है। नासा टाइटन पर अपने ड्रोन को गड्ढे या फिर कुछ बड़े टीलों पर लैड करने की कोशिश करेगी।

अगर इस मिशन की कीमत की बात करें तो नासा ने इस ड्रोन पर करीब 85 करोड़ डॉलर का खर्च आ सकता है। यह संभावित कीमत है और नासा ने अब तक कीमत को लेकर किसी भी तरह का अधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story