NASA खास अभियान पर कर रहा है काम, जल्द शानि ग्रह के चांद Titan पर भेजा जाएगा ड्रोन

अमेरिका (America) की स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अपने अब तक के सबसे खास अभियान पर काम कर रही है। नासा जल्द ही शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन (Titan) पर ड्रोन भेजने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर पानी की खोज के लिए एक रिसर्च की थी। वहीं पानी को लेकर वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि मंगल की सतह के नीचे ज्वालामुखीय गतिविधि हो सकती हैं और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि सतह के नीचे उष्मा के स्रोत है।

बड़ी खबर : Airtel ने कोलकाता में 3जी सेवा को किया बंद, जानें वजह



लेकिन मंगल ग्रह पर पानी होने को लेकर अब भी रिसर्च चल रही है। यह भी जानकारी मिली थी कि मंगल के दक्षिण ध्रुव पर बर्फ के होने से पानी की संभावना जताई है।


Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story