Hollywood Top 10 Best Horror Films: कमजोर दिल वाले ना देखें ये फिल्म, जा सकती है जान

Hollywood Top 10 Best Horror Films weak heart people do not watch this film may be lost your life
हॉलीवुड अपनी हाईप्रोफाइल फिल्मों के लिए जाना जाता है चाहे उसमें रोमांटिक फिल्म हो या फिर एक्शन और हॉरर। हॉलीवुड की 10 हॉरर ऐसी फिल्में हैं जो दर्शकों की नींद उड़ा देती हैं। इस कारण से बैन कर दी गई हैं। फिल्म को बैन करने के पीछे का मकसद हैं कि कमजोर दिल वालों के लिए यह फिल्में जानलेवा साबित हो सकती हैं।
द ह्यूमन सेंटीपेड
मानवीय अत्याचारों पर आधारित यह फिल्म यूके और ऑस्ट्रेलिया में बैन हैं। फिल्म में दिखाए गए सीन काफी उत्तेजक हैं जो किसी को भी विचलित कर सकते हैं।
'स्कारफेस'
'स्कारफेस' एक क्राइम बेस्ड फिल्म है जिसमें कई विचित्र कर देने वाले सीन फिल्माए गए हैं। माना जाता है कि इस फिल्म को देखने के बाद लोगों को कई दिनों तक नींद नहीं आती है।
'आई स्पिट ऑन योर ग्रेव'
'आई स्पिट ऑन योर ग्रेव' एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित जिसका चार लोग रेप करते हैं, और फिर बड़ी बेरहमी से हत्या कर देते हैं।
'द लास्ट हाउस ऑन दे लेफ्ट'-
फिल्म 'द लास्ट हाउस ऑन दे लेफ्ट' दो टीनेज गर्ल्स पर आधारित है जिनका किडनैप कर दो लोगों द्वारा हैरासमेंट किया जाता है। इस क्राइम बेस्ड फिल्म में कई दिल दहला देने वाले सीन्स की वजह से इसे बैन कर दिया गया।
'बॉटल रॉयल'-
'बॉटल रॉयल' एक जापानी फिल्म हैं जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कई खतरनाक खूनी सीन्स होने की वजह से इसे बैन कर दिया गया।
'हॉस्टल'
फिल्म 'हॉस्टल' तीन पार्ट में रिलीज हुई थी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म की कहानी में दो छात्र यूरोप की यात्रा पर निकलते हैं इस दौरान वह एक ऐसे हॉस्टल में ठहरते हैं जहां पर डरावने रहस्य और भूतिया साया होता है। इस फिल्म को इसलिए बैन किया गया क्योंकि इसमें क्रिश्चियनिटी को लेकर कुछ आपत्तिजनक सीन्स फिल्माए गए थे।
ए क्लॉकवर्क ऑरेंज
फिल्म 'ए क्लॉकवर्क ऑरेंज' साल 1971 में रिलीज हुई थी। लेकिन अब इसे कई विचलित कर देने वाले सीन्स की वजह से बैन कर दिया गया है। आधारित नोवल पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे रेप और मर्डर के चलते जेल में बंद कर दिया जाता है और वह जेल से भागने की हरसंभव कोशिश करता रहता है।
'द टेक्सास चेन सॉ माइस केयर'
टॉब हूपर द्वारा डायरेक्ट की गई अमेरिकन बेस्ड हॉरर फिल्म 'द टेक्सास चेन सॉ माइस केयर' साल 1974 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक रियल लाइफ हत्यारे पर आधारित थी। इस फिल्म में चेन सॉ किलर है जो पांच दोस्तों को मौत के घाट उतारने के लिए मारा-मारा फिरता रहता है।
'द ग्रीन इन्फर्नो'
फिल्म 'द ग्रीन इन्फर्नो' छात्रों के कार्यकर्ता समूह पर आधारित है जो अमेजन के जंगलों को बचाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। बजाय इसके वह एक ऐसे आइसलैंड में फंस जाते हैं जहां कैनिबल्स बसे हुए होते हैं। लेकिन इस ग्रुप का कैनिबल्स द्वारा नरसंहार किया जाता है। फिल्म में काफी उत्तेजक सीन्स होने की वजह से इसे बैन कर दिया गया। दो मर्दों में रिलेशनशिप होने के चलते इस फिल्म को बैन कर दिया गया।
ए सर्बियन हॉरर फिल्म
इस फिल्म की स्टोरी एक ऐसी पोर्नस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है जो आर्थिक तंगी से जूझ रही होती है। इसके बाद वह आर्ट फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हो जाती है। वह सिर्फ आर्ट फिल्म को साधारण समझकर काम करने लग जाती है लेकिन उसे नहीं पता होता कि यह फिल्म पेडोफिल और नेक्रोफीलिया जैसे चरित्रों पर आधारित है जो नरसंहार करने में जुटे होते हैं। आखिर में यह पोर्नस्टार मारी ही जाती है।
Hollywood Top 10 Best Horror Films,Bollwyood Hollywood Horror Film List,Hollywood movies,hollywood,hollywood horrer movies,horrer films,banned horrer films,बॉलीवुड हॉलीवुड हॉरर फिल्म,The result is one of the most relentlessly, gleefully nasty movies ever released, incorporating mutant monkeys, zombie flesh-eaters, death by lawnmower, kung-fu priests and jokes about ‘The Archers’. It also contains the queasiest dinner scene since &lsquo
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS