Hollywood Top 10 Best Horror Films: कमजोर दिल वाले ना देखें ये फिल्म, जा सकती है जान

हॉलीवुड अपनी हाईप्रोफाइल फिल्मों के लिए जाना जाता है चाहे उसमें रोमांटिक फिल्म हो या फिर एक्शन और हॉरर। हॉलीवुड की 10 हॉरर ऐसी फिल्में हैं जो दर्शकों की नींद उड़ा देती हैं। इस कारण से बैन कर दी गई हैं। फिल्म को बैन करने के पीछे का मकसद हैं कि कमजोर दिल वालों के लिए यह फिल्में जानलेवा साबित हो सकती हैं।
'द ग्रीन इन्फर्नो' फिल्म 'द ग्रीन इन्फर्नो' छात्रों के कार्यकर्ता समूह पर आधारित है जो अमेजन के जंगलों को बचाने की कोशिश में जुटे रहते हैं। बजाय इसके वह एक ऐसे आइसलैंड में फंस जाते हैं जहां कैनिबल्स बसे हुए होते हैं। लेकिन इस ग्रुप का कैनिबल्स द्वारा नरसंहार किया जाता है। फिल्म में काफी उत्तेजक सीन्स होने की वजह से इसे बैन कर दिया गया। दो मर्दों में रिलेशनशिप होने के चलते इस फिल्म को बैन कर दिया गया।

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 10
  • 11

  • Next Story