पिछले पांच सालों में हुए ये पांच बड़े आतंकी हमले, अनंतनाग भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में पांच जवान शहीद हो गए। बाइक सवार नकाबपोशों ने इस हमले को अंजाम दिया। केंद्र की मोदी सरकार-2 में यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे। आइए जानते हैं केंद्र की मोदी सरकार में हुए पिछले पांच बड़े आतंकी हमलों के बारे में-

गुरदासपुर हमलाः 27 जुलाई 2015 को तीन बंदूकधारियों ने एक चलती बस पर फायरिंग की और गुरदासपुर जिले के दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इस हमले लोगों की मौत हुई जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए। शहीद पुलिसकर्मियों में एक पुलिस अधीक्षक भी शामिल था। जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए। इसके अलावा हमले के स्थल से पांच किलोमीटर दूर परमानंद रेलवे स्टेशन के पास एक रेल-पुल पर अमृतसर-पठानकोट लाइन पर पांच बम लगाए गए थे। 12 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया गया। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों के पास से दो जीपीएस डिवाइस, तीन एके -47, दस मैगजीन और दो चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद किए गए। तब गृह मंत्रालय ने कहा कि हमले पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा किए गए थे।





Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story