पिछले पांच सालों में हुए ये पांच बड़े आतंकी हमले, अनंतनाग भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में पांच जवान शहीद हो गए। बाइक सवार नकाबपोशों ने इस हमले को अंजाम दिया। केंद्र की मोदी सरकार-2 में यह पहला बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे। आइए जानते हैं केंद्र की मोदी सरकार में हुए पिछले पांच बड़े आतंकी हमलों के बारे में-

अनंतनाग हमलाः 12 जून 2019 को आंतकियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आत्मघाती हमला किया। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 5 जवान शहीद हो गए। बाइक पर आए दो नकाबपोश आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। हमले में शहीद हुए सभी जवान सीआरपीएफ की 116 बटालियन के थे। उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार उनके गांव में पहुंचाया जाएगा। इससे पहले श्रीनगर में भी सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सीआरपीएफ के डीजी आतंकी हमले की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह को देंगे। अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वालों में निरोद शर्मा, रमेश कुमार, संदीप यादव, सतेंद्र कुमार, महेश कुमार कुशवाहा रहे। आतंकी वारदात के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक को गृह मंत्रालय में तलब किया गया है।






Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 5
  • 6

  • Next Story