जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में भी पास, पक्ष में 370 और विरोध में 70 वोट पड़े

सोमवार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया गया, मंगलवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 राज्यसभा के बाद लोकसभा में पेश किया, बिल पेश होने के बाद सदन में जमकर बहस हुई। इस विधेयक पर के समर्थन में लोकसभा में 370 वोट पड़े वहीं 70 सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया। सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में आरक्षण विधेयक को वापस ले लिया गया है। बता दें कि राज्यसभा में इस विधेयक को मंजूरी मिल गई थी बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े थे जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Live Updates
- 6 Aug 2019 5:55 PM IST
यूएई के भारत के राजदूत डॉ. अहमद अल बन्ना ने कहा कि यूएई ने जम्मू-कश्मीर राज्य से संबंधित भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के कुछ वर्गों के संचालन के भारत सरकार के निर्णय पर ध्यान दिया है।
United Arab Emirates(UAE) Media: 'UAE has taken note of the Indian government’s decision of non-operationalisation of some sections of Article 370 of the Indian Constitution related to the state of Jammu and Kashmir, 'says Dr Ahmad Al Banna, the UAE ambassador to India. pic.twitter.com/J1i2nobqga
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 5:52 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि हम कश्मीर के मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाएंगे और भाजपा की भेदभाव वाली विचारधारा के तहत भारत में अल्पसंख्यकों के साथ ट्रीटमेंट के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को समझेंगे।
Pakistan Prime Minister Imran Khan at the Joint Session of Parliament: We will take the case of Kashmir to the United Nations & apprise the International community of the treatment of minorities in India under the racist ideology of the BJP. (File pic) pic.twitter.com/XW5FiXsB28
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 5:50 PM IST
ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि ईद पर क्या होगा? सोमवार को ईद है। क्या आप यह मान रहे हैं कि मेमने की बलि देने के बजाय कश्मीरियों को अपना बलिदान देना चाहिए? यदि आप चाहते हैं कि मुझे यकीन है कि वे ऐसा करेंगे, तो वे ऐसा कर रहे हैं।
- 6 Aug 2019 5:49 PM IST
एआईएमआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं बिल का विरोध करने के लिए खड़ा हुआ हूं। निश्चित रूप से भाजपा अपने घोषणा पत्र में चुनावी वादे पर कायम है, लेकिन आप अपने संवैधानिक कर्तव्यों पर खरे नहीं उतरे हैं। आपने एक संवैधानिक वचन अनुच्छेद 370 का उल्लंघन किया है।
Asaduddin Owaisi in Lok Sabha: I stand to oppose the bill. Definitely BJP has lived up to electoral promise in their manifesto, but you have not lived up to your constitutional duties. You've indulged in breach of a constitutional promise #Article370 pic.twitter.com/YVk7ivxgFH
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 5:46 PM IST
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त पहले से ही पाकिस्तान में हैं, उन्हें 16 अगस्त को पदभार ग्रहण करना है। हालांकि भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को परामर्श के लिए वापस बुलाया जा सकता है।
High Commissioner designate of Pakistan to India is already in Pakistan, he is to take charge on 16th August. However, Acting High Commissioner to India can be called back for Consultations: Pakistan media https://t.co/BrbW6M4NWH
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 5:45 PM IST
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत से अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया है।
Government of Pakistan considering to call back High Commissioner from India: Pakistan media pic.twitter.com/u6lhADb9RW
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 4:45 PM IST
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम सभी को याद है कि पिछली बार पीएम ने देश को एक ऐसा फैसला सुनाया था, जिसे शुरू में आज की तरह उसकी निर्णायकता के लिए भी सराहा गया था और वह भी नोटबंदी की आपदा थी। राष्ट्र अब भी उस कार्रवाई के विनाशकारी परिणामों से निपट रहा है।
Shashi Tharoor:We all remember the last time PM unleashed a decision to the nation which was also initially applauded for his decisiveness,just like today&that was the disaster of demonetisation. Nation is still dealing with devastating consequences of that action. #Article370 pic.twitter.com/Lp9g8LqgQk
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 4:43 PM IST
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि क्योंकि हम विरोध में हैं, लोग हमसे विरोध की उम्मीद करते हैं। लेकिन मेरी राय में, अनुच्छेद 370 को रद्द करने का निर्णय, वैसे भी अस्थायी था और इसे रद्द करना पड़ा, सही निर्णय है।
#WATCH Congress leader Ranjeet Ranjan on #Article370revoked: Because we're in opposition, people expect us to oppose. But in my opinion, the decision to revoke Article 370, that was anyway temporary & had to be revoked, is the right decision pic.twitter.com/v6C30CT1ap
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 4:42 PM IST
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इसे चौथी बार कह रहा हूं और मुझे 10 वीं बार यह कहने का धैर्य है, फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। यदि वह ठीक नहीं है, तो डॉक्टर उन्हें अस्पताल ले जाएंगे। सदन को चिंता नहीं करनी चाहिए। अगर वह ठीक नहीं होते, तो वह बाहर नहीं आते।
Amit Shah in Lok Sabha:I'm saying it for the 4th time, & I've the patience to say it for the 10th time,Farooq Abdullah has neither been detained nor arrested. If he isn't well, doctors will take him to hospital. House shouldn't worry. If he wasn't well, he would not have come out pic.twitter.com/nvgO0stsRs
— ANI (@ANI) August 6, 2019 - 6 Aug 2019 4:40 PM IST
लोकसभा में तेलुगु देशम पार्टी के सांसद जयदेव गल्ला ने कहा कि हमारे नेता चंद्रबाबू नायडू और हमारी पार्टी जम्मू और कश्मीर राज्य के प्रस्तावित पुनर्गठन का समर्थन करते हैं .... भारत में जम्मू-कश्मीर का पूर्ण एकीकरण एक झंडा और एक संविधान के साथ एक राष्ट्र होगा।
Telugu Desam Party MP Jayadev Galla in Lok Sabha: Our leader Chandrababu Naidu & our party support the proposed reorganisation of the state of Jammu & Kashmir.... Complete integration of J&K into India will be one nation with one flag & one constitution pic.twitter.com/mPYmLNxme3
— ANI (@ANI) August 6, 2019
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS