जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में भी पास, पक्ष में 370 और विरोध में 70 वोट पड़े

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक लोकसभा में भी पास, पक्ष में 370 और विरोध में 70 वोट पड़े
X
सोमवार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया गया, मंगलवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 राज्यसभा के बाद लोकसभा में पेश किया, बिल पेश होने के बाद सदन में जमकर बहस हुई। इस विधेयक पर के समर्थन में लोकसभा में 370 वोट पड़े वहीं 70 सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया। सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सोमवार को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया गया, मंगलवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 राज्यसभा के बाद लोकसभा में पेश किया, बिल पेश होने के बाद सदन में जमकर बहस हुई। इस विधेयक पर के समर्थन में लोकसभा में 370 वोट पड़े वहीं 70 सांसदों ने इसके विरोध में वोट किया। सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में आरक्षण विधेयक को वापस ले लिया गया है। बता दें कि राज्यसभा में इस विधेयक को मंजूरी मिल गई थी बिल के पक्ष में 125 वोट पड़े थे जबकि विपक्ष में 61 वोट पड़े थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Live Updates

  • 6 Aug 2019 4:20 PM IST

    नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब मेरा राज्य जलाया जा रहा हो, तब मैं अपने घर के अंदर क्यों रहूंगा? यह वह भारत नहीं है जिस पर मुझे विश्वास है।



  • 6 Aug 2019 4:18 PM IST

    गिलगिट बल्टिस्तान के कार्यकर्ता सेंज एच. सेरिंग ने कहा कि हम भारत के विधायी निकायों में प्रतिनिधित्व के लिए कहते हैं। नवगठित केंद्र शासित प्रदेशों में आरक्षित सीटों का गिलगित-बाल्टिस्तान से प्रतिनिधित्व होना चाहिए। राज्य सभा और लोकसभा में हमारा प्रतिनिधित्व होना चाहिए



  • 6 Aug 2019 4:17 PM IST

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हम क्यों सोचते हैं कि यह वास्तव में एक काला दिन है? क्योंकि जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की गिरफ्तारी हुई है और हमारे अपने सहयोगी फारूक अब्दुल्ला का ठिकाना अभी भी स्पष्ट नहीं है। हम अब भी जानना चाहते हैं कि वह कहां है?



  • 6 Aug 2019 4:09 PM IST

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसन मसूदी ने लोकसभा इस विधेयक पर चर्चा करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि नहीं जी हमने कब कहा था.. आप कहते हैं कि ये अस्थायी था, आप गोपालस्वामी की तकरीर (भाषण) पढ़िए। मुखर्जी (श्यामा प्रसाद मुखर्जी) के आशीर्वाद से 370 बना। 

  • 6 Aug 2019 4:06 PM IST

    लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग शेरिंग ने लोकसभा में कहा कि यूपीए ने 2011 में कश्मीर को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय दिया, जम्मू ने भी संघर्ष किया और केंद्रीय विश्वविद्यालय लिया। हमने लद्दाख में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की मांग लेकिन हमें कोई फायदा नहीं हुआ। पीएम मोदी जी ने हाल ही में हमें एक विश्वविद्यालय दिया है। 

  • 6 Aug 2019 4:04 PM IST

    लद्दाख से भाजपा सांसद जमयांग शेरिंग ने लोकसभा में कहा कि इस निर्णय के साथ क्या खो जाएगा? सिर्फ दो परिवार रोजी रोटी खोएंगे और कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है। 

  • 6 Aug 2019 4:01 PM IST

    फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों को जेल में डाला गया है। हम पत्थरबाज नहीं हैं।

  • 6 Aug 2019 4:00 PM IST

    नजरबंदी की खबरों के बीच फारूक अब्दुल्ला सामने आए। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे दुख हो रहा है कि भारत के गृहमंत्री इस तरह से झूठ बोल सकते हैं। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा कि किसी को भी हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया गया। 

  • 6 Aug 2019 3:38 PM IST

    जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने को लेकर एक और जहां सदन में चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी ओर अनुच्छेद 370 को हटाने की प्रक्रिया को वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए सरकार ने अनुच्छेद 367 में संशोधन किया है, जो कि असंवैधानिक है। सरकार ने मनमाने और और असंवैधानिक ढंग से कार्रवाई की।

     

  • 6 Aug 2019 3:20 PM IST

    सुप्रिया सुले ने कहा कि आप राज्य को विभाजित कर रहे हैं, मेरा एकमात्र सवाल यह है कि क्या आपके पास जो चुनाव होंगे वो निष्पक्ष और पारदर्शी हैं? लद्दाख में विधानसभा क्यों नहीं है?


Tags

Next Story