17 मई 2019 राशिफल: जानिए क्या शुभ और अशुभ होगा आज, राशि के अनुसार ये है शुभ रंग और अंक

17 मई 2019 के राशिफल में जानिए मेष राशि से लेकर मीन तक के राशि के जातकों का दिन कैसा बीतेगा। साथ ही यह भी जानिए कि आज आपके लिए क्या शुभ होने वाला है। इसके अलावा ये भी जानिए कि आज आपका शुभ रंग और अंक क्या है।;

Update: 2019-05-17 03:30 GMT

मकर

अच्छी नेटवर्किंग कार्यक्षेत्र में आपके काम आएगी।प्यार के मामले में संभल कर कदम उठाए।अपनी छवि को खराब होने से बचाएं।नया वाहन खरीदने में वक्त लग सकता है।प्रॉपर्टी विवाद को लेकर तनाव में रहेंगे।

शुभ अंक: 22

शुभ रंग: डार्क फ़िरोज़ा



 

Tags:    

Similar News