Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : राशि के अनुसार चंद्र ग्रहण का असर, इन तीन के लिए बेहद खतरनाक
Chandra Grahan 2019 Date And Time In India :इस साल भारत में चंद्र ग्रहण 2019 की तिथि और समय (Chandra Grahan 2019 Date And Time In India) की बात करें तो अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार चंद्र ग्रहण साल 2019 (Chandra Grahan 2019) में आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 16 जुलाई-17 जुलाई 2019 की मध्य में यानी मंगलवार को रात 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहलायेगा। चंद्र ग्रहण की यह अवधि (Chandra Grahan timing) लगभग 3 घंटे की होगी ।;
Chandra Grahan 2019 Date And Time In India : चंद्र ग्रहण को ज्योतिष (Chandra Grahan Astrology) में बहुत ही महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। चंद्र ग्रहण का असर (Chandra Grahan Effects) न केवल प्रकृति पर बल्कि आम इंसान पर भी पड़ता है। इस साल भारत में चंद्र ग्रहण 2019 की तिथि और समय (Chandra Grahan 2019 Date And Time In India) की बात करें तो अंग्रेजी कैलेण्डर के अनुसार चंद्र ग्रहण साल 2019 (Chandra Grahan 2019) में आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 16 जुलाई-17 जुलाई 2019 की मध्य में यानी मंगलवार को रात 1 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर सुबह 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण खंडग्रास चंद्र ग्रहण कहलायेगा। चंद्र ग्रहण की यह अवधि (Chandra Grahan timing) लगभग 3 घंटे की होगी । चंद्र ग्रहण के दिन चंद्रमा मकर राशि (Chandrma in Makar Rashi) में उतराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा । जिसकी वजह से मकर राशि पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा आज हम आपको बताएंगे कि आपकी राशि के अनुसार आप पर चंद्र ग्रहण का क्या असर (Rashi Ka Anusar Chandra Grahan ka Asar 2019) पड़ने वाला है तो चलिए जानते हैं राशि के अनुसार चंद्र ग्रहण (Rashi Ka Anusar Chandra Grahan kaAsar) के असर के बारे में...
अगली स्लाइड्स में जानिए चंद्र ग्रहण का आपकी राशी असर (Chandra Grahan Effect)...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App