Hanuman Jayanti Whatsapp Status : आप भी शेयर करें ये खास टॉप 10 हनुमान जयंती व्हाट्सऐप स्टेट्स
देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। यह त्योहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Shukal Paksha Purnima) के दिन मनाया जाता है। इस बार पंचांग के अनुसार यह तिथि 19 अप्रैल 2019 को पड़ रही है। बजरंग बली (Bajrang Bali) का कलयुग में जाग्रत देवता के रुप में पूजा जाता है।;
10.हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
हैप्पी हनुमान जयंती 2019