ज्योतिष शास्त्र: नाम के इन अक्षर वाले लोगों को धरती पर माना जाता है भगवान ''शिव'' का अंश, क्या आप हैं इसमें!
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक किसी भी अक्षर से शुरू होने वाले नाम से संबंधित लोगों में भगवान शिव का अंश होता है। भगवान शिव को भोले बाबा भी कहा जाता है, ऐसी मान्यता है कि वह बहुत ही जल्द अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी श्रद्धा और समर्पण देखकर वह उनके पाप भी क्षमा कर देते हैं।;
अंग्रेजी वर्णमाला के ‘सी’ अक्षर से जिन जातकों का नाम प्रारंभ होता है, उन्हें स्वयं भगवान शिव का अंश माना जाता है। अगर ये लोग सच्चे मन और पूरे समर्पण के साथ भगवान शिव की आराधना करें तो भोलेनाथ इनकी पुकार अवश्य सुनते हैं और इन्हें मनचाहा वरदान देते हैं।