Mother's Day 2019 India : मदर्स डे पर राशि के अनुसार अपनी मां को दें ये उपहार, बना रहेगा ममता भरा रिश्ता

Mother's day 2019 India : दुनिया में मां को सबसे उच्च स्थान प्राप्त है । मां के सम्मान में मनाने वाला दिन यानी 'मदर्स डे' हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। इस साल यह दिन 12 मई 2019 को पड़ रहा है। कहा तो यह भी जाता है कि दुनिया में अगर कहीं स्वर्ग है तो वह मां के चरणों में ही है। मां अपने बच्चो के लिए जितना हो सके सबकुछ करती है। लेकिन इस दिन आप भी अपनी मां के लिए कुछ कर सकते हैं। इस दिन अगर आप अपनी मां को उनकी राशि के अनुसार कुछ उपहार देते हैं तो यह न केवल आपकी मां के लिए शुभ होगा बल्कि आपके लिए भी शुभ होगा। तो आइए जानते हैं कि आप अपनी मां की राशि के अनुसार उन्हें क्या गिफ्ट दे सकते हैं।.......;

Update: 2019-05-10 04:36 GMT

धनु राशि

इस राशि के नाम अक्षर से अगर आपकी मां का नाम शुरु होता है तो आप उन्हें कुछ धर्म से संबंधित वस्तु गिफ्ट करें जैसे कोई धार्मिक किताब रामायण, पुराण आदि ऐसा करने से न केवल आपको आपकी मां का आर्शीवाद मिलेगा बल्कि भगवान का आर्शीवाद भी प्राप्त होगा।



Tags:    

Similar News