साप्ताहिक राशिफल 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2019 : इन तीन पर शनि की टेढ़ी नजर, इन दो की चमकेगी किस्मत
साप्ताहिक राशिफल 9 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से हो रही है। 15 अप्रैल को धर्मराज दशमी, कामदा एकदशी व्रत, 17 अप्रैल को प्रदोष व्रत, महावीर जयंती, 18 अप्रैल को गुरु अंगद देव जयंती, गुरु तेग बहादुर जयंती, 19 अप्रैल को हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाख स्नान, बैसाखी, सालासर बालाजी मेला, 20 अप्रैल को वैशाख कृष्णा प्रतिपदा, इस्टर सन्डे और शब-ए-बारात है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।;
वृष (20 अप्रैल- 20 मई)
आप तीव्र उत्तेजना को महसूस कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी निर्णय लेने के हालात में नहीं हैं। काम और योजनाओं में देरी होने के कारण आप तनाव को महसूस करेंगे। नौकरी में असंतुलित अथवा अस्थिर अनुभव करेंगे। आपकी स्थिति कमजोर हो सकती है।
शुभ रंग- भूरा,
शुभ अंक-12