साप्ताहिक राशिफल 24 जून से 30 जून 2019 : योगिनी एकादशी से बदल जाएगी इन तीन की किस्मत

साप्ताहिक राशिफल 24 जून से 30 जून 2019 : साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत आषाड़ मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से हो रही है। इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत इस प्रकार हैं- 25 जून को कालाष्टमी व्रत, 26 जून को कृष्ण नवमी, नशा मुक्ति दिवस, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि, पंडित जवाहरलाल नेहरु पुण्यतिथि, दशमी व्रत, योगिनी एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।;

Update: 2019-06-24 06:00 GMT

कर्क (21 जून -22 जुलाई)

अतीत में आए हुए कठिन समय के कारण आप अभी तक हताश और उदास महसूस कर रहे हैं मगर आपको धैर्य रखकर यह समझना होगा कि समय कभी ठहरता नहीं है। अच्छा समय भी आएगा। जल्द ही आपकी उदासी और संघर्ष भरी स्थिति का निवारण होगा। हौसला बनाए रखकर बेहतर के लिए प्रयास करते रहें।

शुभ रंग-लाल,

शुभ अंक- 9




 


Tags:    

Similar News