साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 5 मई 2019 : इन तीन की चमकेगी किस्मत, इन दो के लिए खतरे की घंटी
साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 5 मई 2019: साप्ताहिक राशिफल 2019 के अनुसार यह सप्ताह 12 राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से हो रही है। 30 अप्रैल को वरुथिनी एकादशी व्रत, 2 मई को प्रदोष व्रत, 3 मई को मासिक शिवरात्रि व 4 मई को वैशाख अमावस्या है। इसके साथ ही 30 अप्रैल को शनि वक्री भी हो रहा है । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस सप्ताह में ग्रह-नक्षत्रों का बेहद खास संयोग बन रहा है।;
मकर (22 दिसंबर – 19 जनवरी)
यह कार्ड अकेलेपन, दुख और मुश्किलों का प्रतीक है। अतीत में लिए गए गलत निर्णयों का भुगतान एवं फल आपको अब भुगतना पड़ रहा है। अपने बारे में किसी तरह की हीन भावना रखने से आप आपने आपको और दुख देंगे। बेहतर होगा कि आप अपनी इस मानसिक दशा से बाहर आएं।
शुभ रंग- सफेद
अंक- 20