Bihar : नीतीश की पुलिस RSS समेत 19 संगठनों पर एक सप्ताह के भीतर करेगी जांच

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार इन दिनों अपने फैसलों के लिए एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल बिहार स्पेशल ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम ने आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक आदेश जारी किया है। विशेष शाखा, पटना द्वारा यह आदेश मई के महीने में ही जारी किया गया था। स्पेशल विंग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के बारे में और उसके पदाधिकारियों के बारे में जानकारी भेजा जाए।;

Update: 2019-07-17 05:40 GMT

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार इन दिनों अपने फैसलों के लिए एक बार फिर से चर्चा में है। दरअसल बिहार स्पेशल ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम ने आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने के लिए एक आदेश जारी किया है। विशेष शाखा, पटना द्वारा यह आदेश मई के महीने में ही जारी किया गया था। स्पेशल विंग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरएसएस और उसके सहयोगी संगठनों के बारे में और उसके पदाधिकारियों के बारे में जानकारी भेजा जाए।

उनके नाम, पता, व्यवसाय और फोन नंबर की जानकारी एक हफ्ते के अंदर देने के लिए कहा गया था। स्पेशल ब्रांच की ओर से जारी विज्ञप्ति में आरएसएस, विहिप, हिंदू जागरण समिति, बजरंग दल, धर्म जागरण समन्वयव समिति, दुर्गा वाहिनी, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, हिंदू महासभा, हिंदू युवा वाहिनी समेत 19 संगठनों के बारे में विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया था।

बिहार पुलिस स्पेशल ब्रांच की ओर से 28 मई को यह विज्ञप्ति जारी किया गया था, इसकी कॉपी सार्वजनिक होने के बाद बिहार पुलिस के अधिकारी कुछ बोलने से बच रहे हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक तरह का अभ्यास था जो हम समय समय पर करते रहते हैं। अभ्यास के तहत जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया था।

इस पर भाजपा के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान का कहना है कि बिहार पुलिस ने अगर ऐसा किया है तो यह एक गंभीर मुद्दा है। इस पर पार्टी और संघ गंभीरता से विचार करेगी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News