Breaking: सीएम नीतीश कुमार ने हवाई सर्वे दौरा किया रद्द, लू से अब तक 101 की मौत
बिहार में लू और गर्मी के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना हवाई सर्वे रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अब सीएम लू और गर्मी से पीड़ित लोगों के मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे। पहले वो हवाई सर्वे के दौरान सबसे ज्यादा लू और गर्मी वाले जिलों का दौरा करने वाले थे।;
बिहार में लू और गर्मी के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना हवाई सर्वे रद्द कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अब सीएम लू और गर्मी से पीड़ित लोगों के मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे। पहले वो हवाई सर्वे के दौरान सबसे ज्यादा लू और गर्मी वाले जिलों का दौरा करने वाले थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार अब लू से पीड़िता लोगों से मिलने के लिए गया के अनुग्रह नारायण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज जाएंगे। जहां वो मरीजों से मुलाकात कर हाल जानेंगे और उसके बाद अस्पतालों के डॉक्टरों से भी मुलाकात करेंगे ताकि हालातों को पूरा जायजा लिया जा सके।
इन दिनों बिहार में चमकी बुखार, लू और गर्मी से हाहाकार मची हुई है। आए दिन चमकी बुखार से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अब तक चमकी बुखार से मुजफ्फरपुर में 117 बच्चों की मौत हो चुकी है।
वहीं लू और गर्मी के कारण 101 लोगों की मौत हो चुकी है। लू और गर्मी को लेकर गया, नवादा और औरंगाबाद में डीएम ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दर्जनों जिलों में पिछले तीन दिनों में 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 12 लोग लू की वजह से मर चुके हैं।
आज सुबह खबर आई थी कि सीएम नीतीश कुमार लू और गर्मी का जायजा लेने के लिए नवादा, गया और औरंगाबाद के जिलों को हवाई सर्वे करेंगे। ताकि वहां के हलातों के बारे में जानकारी ली जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App