सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट लाया गया
सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। बुधवार को श्रीनगर के परिम पोरा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे।;
सीआरपीएफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के परिम पोरा में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे। जहां शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट से उनके आवास ले जाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम सालामी के साथ लोग विदाई देंगे।
Bihar: Mortal remains of CRPF Constable GD Ramesh Ranjan brought to Patna Airport. He lost his life yesterday, in an attack by terrorists on a check-post in Parim Pora, in Jammu and Kashmir's Srinagar. pic.twitter.com/ZXiGGQwIXK
— ANI (@ANI) February 6, 2020
आपको बता दें कि बुधवार को जम्मू और कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला रोड पर कुछ आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया। जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। जबकि एक आतंकी घायल हो गए। वहीं इस मुठभेड़ में बिहार के एक बेटा शहीद हो गए थे।