Chamki Fever : चमकी ने अब बेगूसराय में दी दस्तक, मुजफ्फरपुर में पांच और बच्चों की हुई मौत

चमकी बुखार का कहर बिहार में अभी जारी है। मुजफ्फरपुर में अभी भी बच्चों के मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। आज खबर लिखे जाने तक मुजफ्फरपुर में 5, बेगूसराय व खगड़िया में एक-एक बच्चों ने चमकी के कहर से दम तोड़ दिया है।;

Update: 2019-06-21 05:09 GMT

चमकी बुखार का कहर बिहार में अभी जारी है। मुजफ्फरपुर में अभी भी बच्चों के मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। आज खबर लिखे जाने तक मुजफ्फरपुर में 5, बेगूसराय व खगड़िया में एक-एक बच्चों ने चमकी के कहर से दम तोड़ दिया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक एमकेएसीएच में 13 बच्चों का इलाज चल रहा था जिसमें से पांच बच्चे बुखार से गंभीर हो गए और उनकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि की सूचना अस्पताल अधिक्षक डॉ. सुनील शाही ने दी है।

डॉ. शाही ने कहा कि एसकेएसीएच में 402 बच्चों को भर्ती किया गया है। जिनमें से 162 बच्चों का इलाज करके डिसचार्ज किया जा चुका है। अन्य का इलाज चल रहा है वहीं कुछ को हम नहीं बचा पाए। डॉ. ने बताया कि बेगूसराय के निवासी विनोद सदा के सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई है। वहीं खगड़िया के ब्रजेश कुमार की दो माह की बेटी की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News