मैं बिहार में दूसरा लालू यादव हूं: तेजप्रताप यादव
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़ी बेट तेजप्रताप यादव के अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ सूर बदलते दिख रहे हैं।;
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद के बड़ी बेट तेजप्रताप यादव के अपने भाई तेजस्वी यादव के खिलाफ सूर बदलते दिख रहे हैं। जहानाबाद में चंद्र प्रकाश के पक्ष में एक रैली को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि वह (लालू प्रसाद) बहुत ऊर्जावान व्यक्ति हैं।
वह एक दिन में 10-12 कार्यक्रमों में शामिल होते थे। अब, नेता केवल दो से चार कार्यक्रमों में बीमार पड़ जाते हैं। बता दें कि तेजस्वी ने स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं के कारण अपनी कई निर्धारित रैलियों को रद्द कर दिया है।
I am second Lalu Yadav in Bihar, says Tej Pratap Yadav
— ANI Digital (@ani_digital) May 3, 2019
Read @ANI story | https://t.co/tQfxdg6epo pic.twitter.com/irG1HyGQoC
तेजप्रताप यादव ने यह भी दावा किया कि वह बिहार के दूसरे लालू थे। आगे कहा कि मैं लालू यादव का खून हूं। वह हमारे गुरु होने के साथ-साथ हमारे आदर्श हैं। मैं बिहार में दूसरा लालू यादव हूं। इस दौरान तेज प्रताप पूरे रंग में नजर आए और लोगों से चन्द्र प्रकाश को जीत का आशीर्वाद देने की मांग की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App