सुपौल में कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव, हुए घायल
कन्हैया कुमार के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वे सुपौल में एक रैली को संबोधित करने के बाद सहरसा की ओर जा रहे थे।;
बिहार के सुपौल में आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव किया गया। इस हमले में कन्हैया कुमार के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।
कन्हैया कुमार के काफिले पर उस समय हमला हुआ जब वे सुपौल में एक रैली को संबोधित करने के बाद सहरसा की ओर जा रहे थे। यह हमला सदर थाना के मल्लिक चौक के समीप हुआ है। हमले में एक गाड़ी का शीशा फूट गया है। पुलिस ने आरोपियों हिरासत में ले लिया है।
Bihar: Former JNU Students Union leader Kanhaiya Kumar injured after stones were pelted at his convoy in Supaul, today. Kanhaiya was heading towards Saharsa, after addressing a rally in Supaul at the time of incident. More details awaited. pic.twitter.com/IzJhtWzxiB
— ANI (@ANI) February 5, 2020
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सुपौल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ छात्र नेता कन्हैया की सभा हुई।
जन मन कार्यक्रम के तहत संघर्ष मोर्चा ने इस सभा का आयोजन किशनपुर थाना क्षेत्र के नेमनमा गांव में किया। इस सभा में आरजेडी और बामसेफ के कई नेता शामिल हुए। कन्हैया ने सीएए और एनआरसी कानून पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा।