लॉकडाउन के बीच ट्रक में छिपाकर ले जा रही थी विदेशी शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बिहार में विदेशी शराब से भरी एक ट्रक बरामद की गई। साथ ही मौके पर से पुलिस (Bihar Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।;
बिहार (Bihar) में कोरोना लॉकडाउन से पहले ही शराब पर पूरी तरह से बैन लगा हुआ है। हालांकि, कुछ जगहों पर अवैध तरीके से शराब के ठेके चलाते जाते हैं। लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के चलते शराब पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान बिहार में एक शराब तस्करी (Liquor smuggling) का घटना सामने आया है।
जिला पुलिस (District police) ने एक ट्रक से 596 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। यह घटना दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के पास की है। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के चलते कुछ लोग अवैध तरीके से काम रहे हैं।
इस कारण सोमवार रात पुलिस मुस्तैदी की कड़ा पाबंद किया गया है। सिमरी थाना अध्यक्ष हरि किशोेर यादव सिमरी गांव के पास आने- जाने वाले वाहनों की जांच में लगे हुए थे। इसी दौरान आलू और प्याज से लदे एक ट्रक आया। इस ट्रक को देखकर थाना अध्यक्ष को थोड़ा संदेह हुआ।
इसके चलते ट्रक की तलाशी लेना शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस को 596 कार्टन में रखे गए 7152 बोतल विदेशी शराब बरामद हाथ लगी। पुलिस ने बताया कि ट्रक पर सवार पश्चिम बंगाल के थाना क्षेत्र निवासी नजीमुद्दीन और उत्तरी दिनाजपुर जिला के दालकोला गांव निवासी रोहित कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।