बिहार : मीसा भारती नहीं जाएंगी पीएम मोदी के रात्रि भोज में, बोलीं- इन पैसों से बच्चों की दवाएं मंगाई जाए
गुरूवार को पीएम मोदी ने दोनों सदनों के बैठक के बाद सभई सांसदों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी का डिनर कार्यक्रम अशोका होटल में आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के डिनर को अस्वीकार करते हुए राजद की नेता व लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि वे पीएम के रात्रिभोज पर नहीं आएंगी।;
गुरूवार को पीएम मोदी ने दोनों सदनों के बैठक के बाद सभई सांसदों को डिनर के लिए आमंत्रित किया है। पीएम मोदी का डिनर कार्यक्रम अशोका होटल में आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के डिनर को अस्वीकार करते हुए राजद की नेता व लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा है कि वे पीएम के रात्रिभोज पर नहीं आएंगी। कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुए मौतों के कारण वे ऐसा फैसला की हैं।
RJD leader Misa Bharti to ANI on dinner called by Prime Minister for all parliamentarians today: Medicines and live equipment can be procured from the amount that is being spent in organising this dinner. https://t.co/220YtvoXRr
— ANI (@ANI) June 20, 2019
राजद की नेता मीसा ने पीएम मोदी के द्वारा सभी सांसदों को डिनर पर आमंत्रित किए जाने पर बोलीं कि जो पैसा पीएम मोदी रात्रि भोज में खर्च करेंगे उससे बच्चों की दवाईयां व चिकित्सकीय उपकरण खरीदा जा सकता है। बता दें कि मुजफ्फपुर में जापानी बुखार से करीब 117 बच्चों की मौत हो चुकी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App