नित्यानंद राय ने की घोषणाः अस्पतालों में PICU बनाने के लिए 25 लाख रूपये का डोनेशन करेंगे 17 BJP सांसद
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने घोषणा की कि भाजपा (BJP) के सभी 17 सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सदर अस्पतालों में पीआईसीयू (Pediatric Intensive Care Unit) बनाने के लिए 25 लाख रुपये का दान करेंगे।;
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने घोषणा की कि भाजपा (BJP) के सभी 17 सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सदर अस्पतालों में पीआईसीयू (Pediatric Intensive Care Unit) बनाने के लिए 25 लाख रुपये का दान करेंगे।
Union Minister of State for Home Nityanand Rai announces that all 17 BJP MPs of Bihar will donate Rs 25 Lakh for their respective constituencies to build PICUs in Sadar Hospitals there. pic.twitter.com/ktnpVKM2H6
— ANI (@ANI) June 21, 2019
क्या है पीसीयू
कोई भी बच्चा जो गंभीर रूप से बीमार है और उसे गहन देखभाल की जरूरत होती है और जिसकी चिकित्सा की जरूरतें अस्पताल के मेन मेडिकल फ्लोर पर पूरी नहीं की जा सकती हैं, उसे पीआईसीयू में भर्ती कराया जाता है।
बता दें कि बिहार मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में एक्यूट एनासेफेलाइटिस की वजह से सौ से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर बिहार सरकार सवालों के बीच घिरती नजर आ रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App