Bihar Election 2020 : राजद नेता तेजस्वी यादव शुरू करेंगे बेरोजगारी हटाओ अभियान

Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से बेरोजगारी हटाओ अभियान की शुरुआत करेंगे।;

Update: 2020-02-14 13:42 GMT

Bihar Election 2020 : बिहार में आगामी विधानसभा चुनावी की सरगर्मी का माहौल शुरू हो गया है। जहां कुछ दिन पहले पक्ष- विपक्ष के बीच पोस्टर जारी कर एक- दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे थे। वहीं अब निशाना साधने के तरीके में बदलाव देखने को मिल रहा है।

दरअसल राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार सरकार को घेरने के लिए तैयारी में लगे हैं। 23 फरवरी से युवाओं के लिए रथ यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। जिसका नाम बेरोजगारी हटाओ यात्रा दिया गया है। रथ के लिए एक बस को राजनीतिक पोस्टर से तैयार किया गया है। जिसमें तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के साथ बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है।

23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजद के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। जहां तेजस्वी यादव सभा को संबोधित कर रथ को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद इस बस रथ यात्रा के जरिए बिहार के अलग- अलग जिलों का दौरा करेंगे। जहां बेरोजगारी को लेकर युवाओं से बातचीत करेंगे।  


Tags:    

Similar News