वैशाली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
वैशाली (Vaishali) में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।;
बिहार के वैशाली में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों वाहन चालकों ने मौके पर दम तोड़ दिया। यह घटना बिदुपुर प्रखंड स्थित पीपा पुल के दक्षिणी छोर की है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बालू से लदे थे।
गुरुवार सुबह पीपा पुल के जरिए बालू से लदे ट्रैक्टर और बाइक जा रहे थे। इस बीच अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर (Hit) मार दी। इस टक्कर (Collision) के बाद दोनों वाहन पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरे।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। दोनों के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां बाइक सवार की पहचान पंचायत सचिव शंभू राय के बेटे जनकदेव राय के रूप में हुई।
वह राघोपुर का रहने वाला था। जबकि ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर चालक के बारे में पता लगा रही है। शुरुआती जांच में ट्रैक्टर ओवरलोड होने के चलते अनिंयत्रित हो गई होगी।
इसके कारण उसी पुल से पार कर रही बाइक सवार को टक्कर मार दी। हालांकि घटना के तहत जांच शुरू कर दी। घटना के बाद पीपा पुल पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। घटनास्थल से ट्रैक्टर को हटाने के बाद रास्ते को खोल दिया गया।