बड़े बजट से ही कोई फिल्म बड़ी नहीं बनती: अनुष्का शर्मा

अनुष्का ने कहा, ''सेजल का किरदार मेरे अब तक निभाए किरदारों से काफी अलग है।'';

Update: 2017-07-17 20:52 GMT

मैं अपने बैनर तले लगातार फिल्में बनाऊंगी। मैं नए टैलेंट्स को मौका दूंगी। इस काम में मैं अकेली नहीं हूं, मेरा भाई कर्णेश मेरे साथ है। अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में मैं सुकून से काम करने में विश्वास करती हूं।

मुझे अपनी फिल्मों में एक लेवल बरकरार रखना होता है। साथ ही कॉमर्शियल एंगल भी देखना हैं। जब मैंने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्लेट’ शुरू किया था, तब मैं सिर्फ पचीस साल की थी।

मुझे प्रोडक्शन का एक्सपीरियंस तो नहीं था, लेकिन खुद पर कॉन्फिडेंस था। दो फिल्में बनाने के बाद अब तो एक्सपीरियंस आ गया है। हमारी नई फिल्म ‘परी’ की शूटिंग का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है। इसकी स्क्रिप्ट बहुत दमदार है। इसमें भी एक अलग ही कहानी है।

Tags:    

Similar News