रनवीर सिंह फिल्म 83 को लेकर हैं बेहद उत्सुक, जाने क्या कुछ कहा फिल्म के बारे में

रनवीर इस बात से बेहद उत्सुक हैं कि उन्हें लॉर्ड्स में शूटिंग करने का मौका मिला है। रनवीर ने कहा कि हम यूके में शूटिंग कर रहे हैं। आप को पता नहीं कितना अच्छा लगता है कि हम सुबह उठ कर लॉर्ड्स में आकर प्रैक्टिस करते है। यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है।;

Update: 2019-06-03 07:01 GMT

सनी सर (सुनील गावस्कर) के साथ दिन की शुरुआत हुई हम शेन वार्न से भी मिले। कल रनवीर ने सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, और सुनिल गावस्कर जैसे महान खिलाड़यों के साथ तस्विर साझा किया। यह तो तय है कि रनवीर इन महान खिलाड़ियों से उनके गुण सिखने में कोई कसर नहीं रखने वाले हैं।



 


Tags:    

Similar News