DJ गर्ल नताशा ने शेयर की न्यूड फोटो, कहा- कमजोर दिलवाले ना देखें- मिले मजेदार कमेंट्स
रैपर बादशाह की डीजे गर्ल नताशा स्टेनकोविक इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं के तीर चला रही हैं। नताशा ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है जिसमें वह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं।;
टीवी सिरियल्स में काम करने के अलावा नताशा ने कई फिल्मों में भी काम किया है। जैसे 'सत्याग्राह', 'होलिडे', 'एक्शन जैक्शन' आदि। साथ ही वह रणवीर सिंह के कंडोम ऐड में भी काम कर चुकी हैं।