Special Story : पद्मावत समेत ये पांच महिला केंद्रित फिल्में रहीं विवाद में
बॉलीवुड में 2018 का साल महिला सशक्तिकरण के लिए याद रखा जाएगा। जनवरी में ''पद्मावत'' से शुरु होकर साल के अंत में फिल्म ''राजी'' के साथ खत्म हुआ।;
महिलाओं के हौंसले को दर्शाती फिल्म पैडमैन भी इसी साल रिलीज हुई। बता दें कि पैडमैन एक सामाजिक मुद्दे पर बनी कहानी है।
पैडमैन में सभी तरह की रूढ़िवादियों को खत्म कर महिलाओं ने चैन की सांस ली। फिल्म में सैनेटरी नेपकिन के इस्तेमाल को साफ तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार और राधिका आप्टे लीड रोल में थे।