'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' के स्टूडेंट्स से जानिए कैसा रहा फिल्म में उनका अनुभव
सुपरहिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (student of the year) की दूसरी किस्त ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’(student of the year 2) रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के मेकर्स और सभी सितारे फिल्म को प्रमोट करने लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सितारे दिल्ली पहुंचे और फिल्म में अपने अनुभवों को साँझा किया।;
तारा (tara sutaria) ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ सीरीज़ में काम करने और उनपर कितना प्रेशर था पूछने पर बताया, “पहली फिल्म एक बड़ी सुपरहिट थी, सो हमने भी इस फिल्म को भी उसी स्तर पर ले जाने का प्रयास किया है।
हमें भी आम दर्शकों की तरह इस फिल्म से बहुत सारी उम्मीदें हैं, लेकिन हमारे निर्देशक और निर्माता करण जौहर ने हम पर कोई दबाव नहीं डाला। हमें अपनी भूमिकाओं को अपने हिसाब से जीने की छूट दी। अब दर्शकों को निर्णय लेना है कि हमने कैसा काम किया।