Fact Check : बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री से मिली ऐश्वर्या राय, जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय अपनी बेटी और मां के साथ बागेश्वर धाम पहुंची हैं।;

Update: 2023-02-25 08:16 GMT

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी के साथ नजर आ रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम पहुंची हैं। इस वीडियो में ऐश्वर्या की मां भी नजर आ रही हैं। चलिए जानते हैं तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई आखिर क्या है।

वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Deenanath Pandey ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखने के बाद यह दावा किया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय पहुंची अपनी बेटी के साथ बागेश्वर धाम पहुंची हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ऐश्वर्या राय पहुंची अपनी बेटी के साथ... जय श्री बागेश्वर धाम सरकार...। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं।

Full View

वीडियो की पड़ताल

जब इस वीडियो की सच्चाई पता की गई तो हमने पाया कि वायरल हो रहा ये वीडियो फेक है। पड़ताल करते समय हमें इस दावे से जुड़ी ऐसी कोई भी खबर नहीं मिली। इस वीडियो से जुड़ा फोटो जब हमने गूगल इमेज पर सर्च किया तो हमें ऐश्वर्या का एक वैसा ही फोटो नजर आया जो किसी यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया था। जब उसे ओपन किया गया तो हमने यह पाया कि ऐश्वर्या का उनकी बेटी और मां के साथ यह वीडियो 2019 का है। उस समय वो दुर्गा पूजा के लिए पहुंची थी। इससे जुड़ी एक खबर भी हमें मिली जिसमें यह लिखा गया था कि ऐश्वर्या अपनी बेटी और मम्मी वृंदा राय के साथ पंडाल पहुंची। ऐश्वर्या का बागेश्वर धाम वाला वीडियो एडिट करके बनाया गया है ऐसे में वह पूरी तरह से फर्जी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ऐसे फर्जी दावे सोशल मीडिया पर वायरल किए जा चुके हैं।

Full View

निष्कर्ष

बागेश्वर धाम में बेटी और मां के साथ ऐश्वर्या राय के जाने का वीडियो फर्जी निकला। ऐश्वर्या राय का यह वायरल वीडियो दुर्गा पूजा के पंडाल का है। 2019 के इस वीडियो का इस्तेमाल करके अब भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News