Fact Check : क्या सच में केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की लड़कियों को दे रही है 2.58 लाख रुपये, जानिए सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में 2,58,000 रुपये की राशि प्रदान कर रही है।;
Fact Check: ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं, जो केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चियों के लिए चलाती हैं। जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सके और उनका लाभ उन्हें अच्छे से मिल सके। इसके लिए सरकार समय-समय पर अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बताती रहती है। आजकल अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक सबसे अच्छा माध्यम है। परन्तु कई बार इसी के जरिए लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई प्लेटफॉर्म है जहां पर सरकार की योजनाओं को लेकर बहुत से दावे किए जाते हैं। अब ऐसा ही एक दावा और किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में 2,58,000 रुपये की राशि प्रदान कर रही है। क्या यह सच है... चलिए जानते हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया पर Sarkari Vlog नामक एक YouTube चैनल पर एक वीडियो दिखाया जा रहा है। दिखाए गए उस वीडियो में यह दावा किया गया है कि एक नई योजना के तहत केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में 2,58,000 रुपये की राशि प्रदान कर रही है। इसके साथ ही उसमें कैसे करें आवेदन भी बताया गया है। जब इस दावे की सच्चाई पता की गई तो कुछ और ही सामने आया।
पड़ताल
यह दावा काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसलिए PIB की फैक्ट चेक टीम ने इसकी सच्चाई पता लगाई। जिसके बारे में उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके भी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि केंद्र सरकार 21 साल से कम उम्र की सभी लड़कियों के बैंक खातों में 2,58,000 रुपये की राशि प्रदान कर रही है। यह वीडियो फजी है। यह धोखाधड़ी का प्रयास है, कृपया सावधान रहें। बता दें कि सरकार की तरह से इस तरह की कोई योजना नहीं शुरू की जा रही है। ऐसे में इस तरह की खबरों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें। सरकारी योजनाओं से जुड़ी किसी भी खबर के बारे में उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता करें।