Fact Check : क्या सच में 28 दिनों का फ्री Mobile Recharge दे रही केंद्र सरकार, जानिए हकीकत

सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार फ्री में 28 दिनों का रिचार्ज दे रही है।;

Update: 2023-03-27 07:51 GMT

Fact Check : आजकल टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है। एक तरफ जहां ये लोगों के काफी काम आती है तो वहीं कई बार इससे लोगों के साथ फ्रॉड और ठगी भी हो जाती है। हालांकि ऐसा जरुरी नहीं है कि हमेशा ठगी ऑनलाइन तरीके से ही होती है। कई बार लोग फ्रॉड करने के लिए कुछ और तरीका भी अपना सकते हैं। जैसे ईमेल, व्हाट्सएप, फोन कॉल इत्यादि। अब आप यहां ही देख लीजिए सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी उपयोगकर्ताओं को मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत 28 दिनों के लिए रिचार्ज करने की पेशकश कर रही है। चलिए अब जानते हैं कि इस वायरल व्हाट्सएप मैसेज में आखिर कितना सच है।

क्या है पूरा व्हाट्सएप मैसेज

वायरल हो रहे व्हाट्सएप मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय उपयोगकर्ताओं को 28 दिनों के लिए 239 रुपये का मुफ्त रिचार्ज देने का वादा किया गया है। इसलिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना नंबर रिचार्ज करें। इसके साथ ही आगे लिखा गया है कि मैंने इस लिंक पर क्लिक करके अपना फ्री रिचार्ज कर लिया है। आप भी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 28 दिन का फ्री रिचार्ज 30 मार्च 2023 प्राप्त कर सकते हैं।

पड़ताल

जब यह मैसेज वायरल हुआ तो थोड़ा अजीब सा लगा, क्या सच में केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना चलाई जा रही है। इस वायरल व्हाट्सएप मैसेज की पड़ताल करने पर पता चला कि यह मैसेज फर्जी है। भारत सरकार ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है और न ही ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है। PIB ने भी इसे लेकर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें उन्होंने इस दावे को फर्जी बताया।

Tags:    

Similar News