Fact Check : कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री करेंगे 121 KM की पदयात्रा, जानिए वायरल खबर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक खबर काफी वायरल हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में 121 KM की पदयात्रा करेंगे। जानिए वायरल खबर की सच्चाई क्या है।;
Fact Check : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही उनके भाई की गिरफ्तारी भी हुई थी। हालांकि अब जमानत मिल गई है। ये तो सब जानते हैं कि उनके दरबार में कांग्रेस से लेकर भाजपा दोनों दलों के नेता हाजिरी लगाते रहते हैं। साथ ही मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में ही विधानसभा चुनाव भी होने हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर एक न्यूज की कटिंग काफी वायरल हो रही है जिसे शेयर करते हुए कुछ लोगों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में एक यात्रा निकालने वाले हैं। चलिए जानते हैं आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल हर सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर की कटिंग काफी वायरल हो रही है, जिसमें लिखा गया है कि कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में करेंगे 121 किलोमीटर की पैदल यात्रा। इसके साथ ही उसमें नीचे यह भी लिखा गया है कि कई दिनों से प्रयासरत थे कमलनाथ...मुलाकात भी की थी। इस पेपर की कटिंग में लिखा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अहम भूमिका निभाएंगे। हाल ही में उनसे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी। धीरेंद्र शास्त्री 121 KM की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। साथ ही वे लोगों को आपस में जुड़ने का संदेश भी देंगे।
पड़ताल
बता दें कि जब इस खबर की पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि धीरेंद्र शास्त्री न तो कोई पदयात्रा निकालने जा रहे हैं और न ही उन्होंने कांग्रेस के समर्थन का कोई ऐलान किया है। इस खबर को लेकर बागेश्वर धाम सेवा समिति ने भी आपत्ति दर्ज की है। बागेश्वर धाम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी वायरल खबर को लेकर ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में इस खबर को गलत बताया गया है। बागेश्वर धाम के व्यवस्थापक का कहना है कि हम किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में नहीं है। धर्म किसी भी राजनीति का नहीं होता है। गलत खबर छापने पर हमने अखबार को नोटिस भी दिया। इससे यह साबित होता है कि वायरल हो रही खबर गलत है।