Fact Check : कर्नाटक चुनाव से पहले हिन्दू संगठन के लोग कर रहे PM मोदी का विरोध, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कुछ हिन्दू लोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।;

Update: 2023-03-28 08:07 GMT

Fact Check : कर्नाटक में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कई राजनीतिक लोग मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए बैठकें और जनसभाएं कर रहे हैं। बात अगर प्रधानमंत्री की करें, तो उन्होंने पिछले 2 महीनों में काफी बार कर्नाटक का दौरा किया। वहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक चुनाव के चलते पीएम मोदी के खिलाफ अब हिन्दू समूह के सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। चलिए जानते हैं कि इस वीडियो में आखिर कितनी सच्चाई है।

Suban.M नाम के एक कांग्रेस के समर्थक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उसने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि हे राम.. लगता है सच में अब हिन्दू जाग गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत से लोगों ने हाथ में भगवा स्कार्फ पहना हुआ है और झंडे लिए हुए हैं, वहीं कुछ लोग बैलगाड़ी के ऊपर खड़े दिख रहे हैं। इस वीडियो में आप लोगों को मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सुन सकते हैं। शख्स के अनुसार चुनावी राज्य कर्नाटक में हिन्दू समूह के लोग पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक बहुत से लोगों ने देख लिया है और लगभग 200 से ज्यादा लाइक्स और 150 से ज्यादा रिट्वीट आ चुके हैं।

पड़ताल

जब इसकी पड़ताल की गई तो यह पाया गया कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है। इस वीडियो का कर्नाटक विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल, साल 2021 में शिवसेना ने महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन किया था, वहां के वीडियो को कर्नाटक विधानसभा चुनाव और मोदी के खिलाफ जोड़कर वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को लेकर जब सर्च किया गया, तो इसी रैली से जुड़ी एक तस्वीर देखने को मिली। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह तस्वीर 5 फरवरी 2021 को मार्च के दौरान ली गई थी। यह तब की बात है, जब शिवसेना ने महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में मार्च का आयोजन किया था। इसका नेतृत्व शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने किया था, जो पार्टी कार्यालय से शुरू होकर इंदिरा गांधी चौक तक जारी रही थी।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र में शिवसेना के माध्यम से आयोजित पुराने विरोध प्रदर्शन का है। इसका कर्नाटक के चुनाव से कोई भी लेना देना नहीं है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो गलत पाया गया।

Tags:    

Similar News