Fact Check : क्या सच में इंडियन ऑयल दे रहा है 4000 रुपये में डीलरशिप, जानिए लेटर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल की तरफ से 4000 रुपये में डीलरशिप देने का एक लेटर खूब देखा जा रहा है। परंतु यह कितना सच है और कितना झूठ चलिए जानते हैं।;
Indian Oil : इंडियन ऑयल जैसी बड़ी तेल कंपनियां बहुत बार लोगों के लिए कई डीलरशिप के ऑफर लेकर आती रहती हैं। अब ऐसा ही एक डीलरशिप IOCL Dealership का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस लेटर में यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल अपने ग्राहकों को 4000 रुपये के रजिस्ट्रेशन फीस के बदले कंपनी की डीलरशिप प्रदान कर रही है। चलिए जानते हैं इस वायरल दावे में आखिर कितनी सच्चाई है।
PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस दावे को PIB ने फैक्ट चेक किया है। PIB ने इसमें पाया कि Indian Oil के नाम पर फैल रहा यह रजिस्ट्रेशन लेटर बिल्कुल फर्जी है। इस लेटर के जरिए लोगों को IOCL की गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगा जा रहा है। PIB ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस मामले में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि IOCL के नाम पर वायरल हो रहा यह लेटर फर्जी है। IOCL ने इस तरह का कोई भी लेटर जारी नहीं किया है। बता दें कि इस फर्जी लेटर में 4,000 रुपये की मांग की जा रही है। ऐसे में आप सतर्क रहें और लेटर पर विश्वास करके किसी को भी 4,000 रुपये न ट्रांसफर करें।
इसके साथ ही बता दें कि इंडियन ऑयल से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप इसके ऑफिशियल लिंक https://iocl.com/ पर जाकर विजिट करें। वहीं अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक डिटेल्स, पिन आदि जानकारी किसी के भी साथ शेयर न करें।
सोशल मीडिया के जरिए फैलती हैं फेक खबरें
आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन गया है, जहां से लोगों को तरह-तरह की जानकारी तुरंत मिल जाती है। इसी का गलत फायदा बहुत से अपराधी भी उठा लेते हैं। यहां पर कई फर्जी मैसेज भी तेजी से आग की तरह वायरल होते हैं। कई बार इन्ही के जरिए लोगों के साथ साइबर अपराध जैसी घटना भी हो जाती है। ऐसे में सभी को सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए काफी सावधानी बरतनी चाहिए।