Fact Check : बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे PM मोदी, जानें Video की सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिख रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में बागेश्वर धाम गए थे।;

Update: 2023-02-09 12:56 GMT

Fact Check : छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच अब बहुत से लोग एक वीडियो (videos) को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में बागेश्वर धाम गए थे। बता दें कि 'अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति' के संस्थापक श्याम मानव ने 8 जनवरी को नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री (dhirendra shastri) के खिलाफ FIR कराई थी। उन्होंने इसमें कहा था कि 5 से 13 जनवरी तक नागपुर (nagpur) में हुई राम कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने अंधविश्वास को बढ़ावा दिया है।

हालांकि अब नागपुर पुलिस ने इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री को क्लीनचिट दे दी है। इन सबके बीच बहुत से लोग बागेश्वर धाम की तारीफ करते हुए एक वीडियो शेयर कर के कह रहे हैं और कि यहां हाल ही में पीएम मोदी भी गए थे। इस कुछ मिनट के वीडियो की शुरुआत में ही आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) को किसी मंदिर में विराजमान मूर्ति के सामने नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद इस वीडियो के वॉयस ओवर में सुनाई देता है कि सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी बागेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंच जाते हैं। इसके बाद इस वीडियो में आपको अमिताभ बच्चन की भी एक झलक देखने को मिल जाएगी।

फर्जी वीडियो

Full View

फैक्ट चेक

PIB ने ट्विटर पर इस वीडियो का फैक्ट चेक किया, जिसमें पाया गया कि वायरल वीडियो के जिस हिस्से में पीएम नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं, वो साल 2022 में उनके गुजरात के मोधेश्वरी माता मंदिर का है।

बागेश्वर धाम के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर कमल अवस्थी ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी कभी भी वहां नहीं गए हैं। बता दें कि इस वीडियो में पीएम मोदी के मोधेश्वरी मंदिर जाने के वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा जोड़ा गया है। लिहाजा, यह पाया गया कि प्रधानमंत्री के बागेश्वर धाम दर्शन का वायरल दावा झूठा है।

Tags:    

Similar News