Fact Check: कोल्ड ड्रिंक के सेवन से रहे दूर, इबोला वायरस का संक्रमण जानें क्या है सच

Fact Check: सोशल मीडिया के समय में किसी भी प्रकार की सूचना को लोगों तक पहुंचाने के लिए इस माध्यम का प्रयोग ज्यादा किया जाता है। जितनी तेजी से सोशल मीडिया का यूज हो रहा है उतनी ही तेजी से फेक न्यूज भी फैलती है। जानिए इंटरनेट पर फैलने वाली इस फेक न्यूज के बारे में...;

Update: 2023-07-05 09:26 GMT

Fact Check: दिन-भर हम सोशल मीडिया पर हजारों खबरें पढ़ते हैं। इससे हम अपने आस-पास घटित हो रही घटना के बारे में जानकारी ले पाते हैं। लेकिन, उन्हीं खबरों में कई बार फेक खबरें भी होती हैं। जिनकी वजह से हम जानें-अनजाने में किसी न किसी प्रकार की फेक न्यूज का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसा ही एक नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि कोल्ड ड्रिंक में इबोला वायरल को इंजेक्ट कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस जानकारी में कितनी सच्चाई है। 

इस वायरल नोट में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा यह संदेश दिया गया है कि कुछ समय के लिए सभी लोग कोल्ड ड्रिंक न पीएं क्योंकि ड्रिंक में इबोला वायरस इंजेक्ट कर दिया गया है। कोल्ड ड्रिंक के सेवन से बचें। यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। नोट में यह भी दावा किया जा रहा है कि कोल्ड ड्रिंक जैसे माजा, कोका कोला, 7 अप, थम्स अप, पेप्सी, स्प्राइट सभी इबोला नाम के वायरस से संक्रमित है। 

पीआईबी ने बताया फेक 

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस न्यूज की जांच कर इस पोस्ट को फेक बताया है। पोस्ट को गलत बताने के साथ ही,यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई भी पोस्ट साझा नहीं की गई है।

पीआईबी ने यह भी कहा कि इस प्रकार की किसी भी न्यूज पर आंख बंद कर भरोसा न करें। किसी भी प्रकार की न्यूज पर भरोसा करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट जरुर चेक करें ताकि सच्चाई से वाकिफ हो सके। कोल्ड ड्रिंक में इबोला वायरस का संक्रमण कृपया इसके सेवन से बचें। यह दावा पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी किए गए है।

Also Read: Dance Video: काली साड़ी पहनकर भाई की शादी में बहन ने किया डांस, वायरल हो गया वीडियो

Tags:    

Similar News