Mann Ki Baat के एक कार्यक्रम में खर्च होते हैं 8.3 करोड़, जानें सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी के मन की बात के एक कार्यक्रम की लागत लगभग 8.3 करोड़ रुपये है।;
Fact Check: एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड को पूरा किया है। ऐसे में मन की बात के 100वें एपिसोड के पूरे होने पर देश और दुनिया से लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर अब एक मैसेज भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि मन की बात के एक कार्यक्रम की लागत लगभग 8.3 करोड़ रुपये है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस वायरल हो रहे मैसेज में कितनी सच्चाई है।
वायरल मैसेज में क्या दावा किया जा रहा है
ट्विटर अकाउंट से यह मैसेज काफी शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) के मन की बात के एक एपिसोड में लगभग 8.3 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं। इसके अलावा इस वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि इसके विज्ञापन में भी 830 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें: PM Ladli Laxmi Yojana के तहत लड़कियों को मिलेंगे 1.80 लाख रुपये, जानिए सच
क्या है मैसेज का सच
PM मोदी के मन की बात को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसे PIB की टीम ने अब फैक्ट चेक किया है। PIB की टीम ने वायरल मैसेज से जुड़ी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और बताया कि मन की बात को लेकर जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह पूरी तरह से भ्रामक है। इसके आगे उन्होंने बताया कि मन की बात के विज्ञापन में अब तक कुल 8.3 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं न की ये इसके एक एपिसोड की लागत है। PIB फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज को फर्जी और भ्रामक बताया है।
मन की बात को PM मोदी ने बताया लोगों से जुड़ने का रास्ता
इसके 100वें एपिसोड को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के वजह से उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी। परन्तु मन की बात ने इसका समाधान दिया और ऐसे सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता मिल गया।