Fact Check : PAN नंबर अपडेट नहीं करने पर ब्लॉक होगा आपका SBI YONO अकाउंट, जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर sbi yono में पैन कार्ड अपडेट नहीं करने पर अकाउंट बंद होने का एक मैसेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मैसेज कितना सच है और कितना झूठ, चलिए जानते हैं।;

Update: 2023-02-15 09:28 GMT

SBI Fact Check : बहुत से ऐसे खाताधारक हैं, जिनका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुला हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक sbi yono के नाम से एक मोबाइल ऐप भी बनी हुई है। इस पर आप कहीं से भी और कभी भी अपने बैंक खाते को चला सकते हैं। इस ऐप को लेकर अब एक मैसेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि pan card number अपडेट नहीं करने पर आपका एसबीआई योनो अकांउट बंद हो जाएगा। चलिए अब जानते हैं कि वायरल हो रहे दावे में आखिर कितनी सच्चाई है।

PIB फैक्ट चेक में पता चली सच्चाई

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस मैसेज को pib ने फैक्ट चेक किया है। फैक्ट चेक करने के बाद pib ने इसमें पाया कि sbhi yono के नाम पर फैल रहा यह मैसेज बिल्कुल फर्जी हैं। sbi की तरफ से कहा गया कि ऐसा कोई मैसेज कस्टमर को नहीं भेजा गया है। ऐसे में अगर आप भी एसबीआई के कस्टमर हैं और आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है, तो आप उस खबर पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें। साथ ही, जब भी कोई आपको ऐसे आपके बैंक डिटेल को साझा करने को कहे, तो उस मैसेज, फोन और ईमेल का जवाब न दें। अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिला है, तो आप उसे report.phishing@sbi.co.in पर जाकर रिपोर्ट करें।

सोशल मीडिया पर ज्यादा फैलती हैं फेक खबरें

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि फर्जी सूचनाओं को किसी को शेयर ना करें। इससे फेक खबरों को फैलने से रोका जा सकेगा। आजकल ऐसा देखा गया है कि फर्जी खबरें ज्यादातर सोशल मीडिया के जरिए ही फैलती हैं क्योंकि यहां पर ठग को आसानी से जानकारी मिल जाती हैं। बैंक लोगों को समय-समय पर इस तरह की ठगी से बचाने के लिए जानकारी देता रहता है।

Tags:    

Similar News