Viral Video : नोएडा की सड़कों पर कभी दौड़ती थी मर्सिडीज, अब घूम रही हैं नीलगाय
Viral Video : नोएडा की सड़कों पर कभी मर्सडीज की गाड़ियां दौड़ती थी। लॉकडाउन के बीच सड़कों पर नीलगाय घूम रही हैं।;
Viral Video : कोरोना लॉकडाउन के बीच पूरे सड़को में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं लोग घरों में खुद को कैद कर लिए है। हालांकि सड़को पर जरूरी सामानों के लिए थोड़ी बहुत भीड़ देखने को मिल रही है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जो सड़कों पर बेवजह बाहर निकल रहे हैं।
जिसे देखते हुए पुलिस भी लोगों से सख्ती से निपट रही है। लगभग सभी राज्यों का हाल यूं ही बना हुआ है। वहीं यूपी के नोएडा की सड़कों पर जहां पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, मर्सडीज जैसी बड़ी गाड़िया दौड़ा करती थी। वहीं शुक्रवार को खाली सड़कों पर नीलगाय घूमते हुए दिखाई दे रही है।
मनुष्यों ने प्रकृति का अनाधिकृत अधिग्रहण छोड़ा तो असली मालिकान अपना इलाक़ा चिह्नित करने निकल आए ! नोएडा के सबसे व्यस्त क्षेत्र में दिन दहाड़े गश्त पर निकली नीलगाय 😍#CoronaLockdown pic.twitter.com/lmIDr9jib5
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 27, 2020
ये हम नहीं बता रहे हैं, बल्कि इस वीडियो के जरिए आप खुद देखें कि खाली सड़कों के बीच इंसानों की जगह नीलीगाय नजर आ रही है। डॉ कुमार विशवास ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होनें लिखा कि मनुष्यों ने प्रकृति का अनाधिकृत अधिग्रहण छोड़ा तो असली मालिकान अपना इलाक़ा चिह्नित करने निकल आए ! नोएडा के सबसे व्यस्त क्षेत्र में दिन दहाड़े गश्त पर निकली नीलगाय।