झारखंड : राहुल के इस्तीफे के बाद भाजपा विधायक ने कहा, अब राजनीति में कॉमेडी देखने को नहीं मिलेेगी
राहुल गांधी ने कल यानी बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल के इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। कोई राहुल गांधी के इस फैसले को साहसिक कदम करार दे रहा है तो कोई उन पर तंज कस रहा है। इसी क्रम में गोड्डा के भाजपा विधायक ने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर कहा है कि अब भारतीय राजनीति में उनकी कॉमेडी देखने को नहीं मिलेगी।;
राहुल गांधी ने कल यानी बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। राहुल के इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। कोई राहुल गांधी के इस फैसले को साहसिक कदम करार दे रहा है तो कोई उन पर तंज कस रहा है। इसी क्रम में गोड्डा के भाजपा विधायक ने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर कहा है कि अब भारतीय राजनीति में उनकी कॉमेडी देखने को नहीं मिलेगी।
गोड्डा के भाजपा विधायक अमित मंडल ने कहा है कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे इसीलिए वे पार्टी की हार के प्रति जिम्मेदार थे। वे पार्टी का कमान नहीं संभाल पा रहे थे इसीलिए उन्होंने यह फैसला लिया। इधर राहुल के फैसले को लेकर पार्टी महासचिव व उनकी बहन प्रियंका गांधी ने कहा है कि उन्होंने साहसिक कदम उठाया है। पार्टी इसका सम्मान करती है।
वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि राहुल भले ही अध्यक्ष पद की कुर्सी छोड़ दें लेकिन वे हमेशा हमारे नेता रहेंगे। जैसे की सोनिया गांधी हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App