Election Commission आज करेगा 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
चुनाव आयोग आज 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा;
Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग (Election Commission) आज यानी 9 अक्टूबर को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों (Assembly Elections date) का ऐलान करेगा। इस साल राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को लेकर चुनाव आयोग आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग के एक पैनल ने मतदान की तारीखों, चरणों की संख्या और नामांकन दाखिल करने और वापस लेने की तारीखों की घोषणा करने के लिए सोमवार दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इन पांच राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 के बीच खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग आमतौर पर विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से 6 से 8 हफ्ते पहले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करता है। आगामी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), विपक्षी पार्टी कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों समेत सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के लिए एक बड़ी परीक्षा देखने को मिलेगी ।
अभी क्या है इन पांच राज्यों की स्थिति
इन पांच में से दो राज्यों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी है। इसके अलावा केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति तेलंगाना में सत्ता में है, और मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) मिजोरम में सत्ता में है।
कब हो सकते है विधानसभा चुनाव
खबरों की मानें तो चुनाव आयोग नवंबर के दूसरे हफ्ते से या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते तक इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। इन राज्यों में अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं। कहा ये भी जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में भी चुनाव हो सकते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में चुनाव कराया जा सकता है।
ये भी पढें- Nainital में खाई में गिरी हरियाणा के यात्रियों से भरी बस