कार ने बाइक को टक्कर मार पेड़ से जा टकराई, पांच लोगों की मौत

तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी (Collided) और पेड़ से जा टकराई। इससे पांच लोगों की मौत हो गई।;

Update: 2020-05-21 13:21 GMT

झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले में एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक में टक्कर मारी फिर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन बाइक और दो कार सवार लोगों की मौत हो गई। यह घटना गुरुआर की मुफस्सिल थाना स्थित जोड़ा पहाड़ी के पास की है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पांचों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जहां तीनों बाइक सवार की पहचान पीरटाड़ निवासी के रूप में हुई। जबकि दो कार सवार लोगों की पहचान पंचबा थाना के निवासी के रूप में हुई।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार गिरिडीह से इलाज कराकर घर लौट रहा था। वहीं कार सवार डुमरी से गिरिडीह की ओर आ रहे थे। अचानक जोड़ा पहाड़ी के पास तेज रफ्तार कार (High Speed Car) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

Also Read-राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उमड़ी भीड़, कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ में जा टकराई। हादसे में तीनों बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि पेड़ से कार की टक्कर के बाद उसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल ले गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News