कोडरमा घाटी में बस और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर, कई घायल
झारखंड के को़डरमा घाटी में सोमवार सुबह बस और हाइवा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।;
झारखंड के को़डरमा घाटी में सोमवार सुबह बस और हाइवा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी व्यक्ति की मौत होने के सूचना नहीं मिली है।
जहां उनकी इलाज जारी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया। साथ ही घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने दुर्घटना के बाद हाइवा और बस को जब्त कर थाना ले गई।
बताया जा रहा है कि घटना करीब सोमवार सुबह 9 बजे की है। सुबह यात्रियों से भरी काली मंडा नामक बस नवादा (बिहार) से कोडरमा आ रही थी। अचानक कोडरमा घाटी में बस के सामने से आ रही हाइवा के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार करीब 12 लोग इस हादसे में घायल हो गए।