2 दिन पहले बच्ची को जन्म देने वाली मां हुई कोरोना का शिकार, दोनों को आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती

रांची (Ranchi) में, कोरोना संक्रमण के बीच एक चिंताजनक मामला सामने आया है। महज दो दिन पहले एक बच्ची को जन्म देने वाली मां कोरोना (Coronavirus) का शिकार हो गई।;

Update: 2020-04-18 06:50 GMT

रांची (Ranchi) में, कोरोना संक्रमण के बीच एक चिंताजनक मामला सामने आया है। महज दो दिन पहले एक बच्ची को जन्म देने वाली मां कोरोना का शिकार हो गई। इसके बाद मां और मासूम बच्ची दोनों को रिम्स अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में भर्ती कराया गया है।

वहीं कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को क्वारैंटाइन किया गया है। सभी का सैंपल लेकर कोरोना टेस्ट का जांच किया जाएगा। वहीं मां अपनी बच्ची के साथ दो दिन रही थी। इससे आशंका जताई गई है कि बच्ची भी कोरोना का शिकार हो सकती है। इसके चलते बच्ची का भी सैंपल लिया जाएगा।

मां द्वारा दूध पिलाने की मिलेगी अनुमति

रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी. कश्यप ने बताया कि बच्चे की उचित देखभाल की जा रही है। साथ ही सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है। विशेषज्ञों और डॉक्टरों द्वारा एक विस्तृत चर्चा की गई है। बच्चे को उचित स्वच्छता के बाद मां द्वारा दूध पिलाने की अनुमति दी जाएगी। बच्ची का सैंपल लेकर आज परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 

झारखंड में शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। इससे अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 पहुंच गया है। वहीं राज्य में अब तक दो कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है। इसमें से एक रांची और दूसरा मरीज बोकारो का रहने वाला था। 

Tags:    

Similar News