झारखंड में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

झारखंड में नक्सली और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया।;

Update: 2020-05-31 15:50 GMT

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। वहीं गांव निवासी एक व्यक्ति की भी मौत हो गई। यह मुठभेड़ पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के जोनो गांव में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सर्च अभियान (Search Campaign) कर रही थी। इस दौरान टीम गांव के लोगों से पूछताछ कर रही थी कि अचानक छिपे नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी।

इस दौरान कांस्टेबल लखिंद्र मंडल शहीद हो गए। साथ ही वहां मौजूद एक ग्रामीण की भी मौत हो गई। चाईबासा के एसपी इंद्रजीत महथा ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायिरंग के बाद नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले। हालांकि अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Also Read-रायबरेली में खून से लथपथ मिला युवक का शव, दोस्तों पर हत्या करने की आशंका

उन्होंने बताया कि शहीद लखिंद्र मंडल एएसपी नाथूराम मीणा के बॉडीगार्ड थे। नक्सलियों ने एएसपी को मारने का निशाना बनाया था, लेकिन गोली लखिंद्र मुंडा को लग गई। वहीं, ग्रामीण व्यक्ति को भी गोली लगने से मौत हो गई।

मौके पर दोनों को चक्रधपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके पहले 28 मई को सुरक्षाबलों और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर चंदा सहित उसकी पत्नी और सेंकड मोदी नाम के चर्चित नक्सली को मार गिराया था। 

Tags:    

Similar News