लॉकडाउन उल्लंघन के खिलाफ मुस्लिम धर्मगुरुओं पर एफआईआर दर्ज, तबलीगी जमात से जुड़ा मामला
झारखंड के जादूगोड़ा (Jadugora ) में लॉकडाउन (Lockdown) उल्लंघन के मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपी तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े हैं।;
झारखंड (Jharkhand) के जादूगोड़ा में मुस्लिम मौलवी का मामला एक बार फिर से चर्चे में है। कुछ दिनों पहले ही पुलिस को सूचना मिली थी कि रांची के पास ही एक मस्जिद में 11 मुस्लिम मौलवी छिपे हुए हैं। छानबीन के बाद उन्हें बाहर निकालकर गिरफ्तार कर लिया गया था।
एक बार फिर से नया मामला आया है कि झारखंड के जादूगोड़ा में मंगलवार को 11 विदेशी मुस्लिम धर्मगुरुओं (Muslim Cleric) ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के तहत एफआईआर दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी मो. रुस्तम, गुलाम उद्दीन, इल्यास, इस्माइल, जाकिर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के साथ- साथ वीजा के नियमों का भी उल्लंघन किया है। ये सभी लोग टूरिस्ट वीजा (Tourist Visa) पर भारत आए थे।
टूरिस्ट वीजा के आधार पर अलग- अलग जगहों पर धर्म प्रचार का काम कर रहे थे। ये सभी तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े हैं। सभी आरोपी चीन, किर्गीस्तान और काजिकिस्तान के रहने वाले हैं। ऐसे में डर हैं कि कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है।
इस कारण सूचना मिलते ही पुलिस ने 11 मुस्लिम मौलवी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सभी को पूर्वी सिंहभूम जिला के पुलिस ट्रेनिंग कैंप में भेज दिया गया। मामले को देखते हुए सभी आरोपी को 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में भेज दिया गया है।